उज्जैन जिले के देवास गेट थाना क्षेत्र में बस चालक से अवैध पैसों की मांग करने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जितेन्द्र चौधरी उर्फ सागर पिता अशोक चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी शास्त्री नगर थाना नीलगंगा उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है। दूसरा आरोपी संजय ठाकुर उर्फ कालू अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
दिनांक 19.08.2025 को फरियादी ने देवास गेट थाने पर रिपोर्ट की थी कि उसकी बस के सामने खड़ी थी, उसी दौरान आरोपीगण संजय ठाकुर उर्फ कालू एवं जितेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे और फरियादी से 500-500 रुपये की अवैध मांग करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर दबाव बनाया और बस के आगे का शीशा तोड़ दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवास गेट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर, मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी जितेन्द्र चौधरी उर्फ सागर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और दूसरा आरोपी संजय ठाकुर उर्फ कालू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।









