स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर……?

0
7

इंदौर क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. जिशी जोसफ ने शनिवार को नालछा समेत ब्लॉक के बगड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताई। परिसर के बाहर गंदगी और पीने के पानी की टंकी में गंदगी देखकर वे भड़क गए।

स्थानीय लोगों ने संचालक को बताया कि अस्पताल सिर्फ नाम का है और मरीजों का इलाज तो दूर, उनकी सुनवाई तक नहीं होती। लोगों ने ब्लड सैंपल की रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने की समस्या बताई। संचालक ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जोगेंद्र सिंह डाबर को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और स्टाफ को मरीजों और उनके परिजनों के साथ शिष्टाचार से व्यवहार करने की चेतावनी दी।

डॉ. जोसफ ने कहा कि वे आगे भी इस तरह के आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मेडिकल ऑफिसर को मुख्यालय पर रहने के आदेश दिए और ग्रामीणों को अपना नंबर दिया, ताकि वे लापरवाही की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई कर सकें।

संचालक ने अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए कई निर्देश दिए, जिनमें 24 घंटे मुख्यालय पर डॉक्टर तैनात रहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाना, अस्पताल में सर्व सुविधायुक्त मरीज को मिलने वाली दवाएं और उपकरण रखना, अस्पताल में आरओ वाटर व्यवस्था चालू रखना, ब्लड सैंपल की जांच नालछा में तत्काल करना और रिपोर्ट देना, और अस्पताल में बेड बढ़ाना शामिल है।

स्वास्थ्य संचालक का आश्वासन

इंदौर क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. जिशी जोसफ ने कहा कि वे अस्पतालों की कमियां दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी इस तरह के निरीक्षण जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि लापरवाही की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।