उज्जैन में गुरू पूर्णिमा महामहोत्सव का भव्य आयोजन

0
101

उज्जैन में गुरू पूर्णिमा महामहोत्सव का छः दिवसीय आयोजन होने जा रहा है, जो 5 से 10 जुलाई तक चलेगा। साध्वी सुश्री सुगना बाईसा (गौ सेवाकुंज आश्रम सेवा समिति) के तत्वाधान में आयोजित इस महामहोत्सव में श्री शिवशक्ति महाअनुष्ठान और गुरूदेव भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम होंगे।

भव्य कलश यात्रा के साथ होगी शुरुआत


इस आयोजन की शुरुआत शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके बाद विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें गौरी गणेश पूजन, नूतन मूर्ति संस्कार, सर्वदेव पूजन, अग्नि स्थापना, हवन, महाभिषेक और महाआरती शामिल हैं।

गुरूदेव के प्रथम दर्शन एवं दीक्षा समारोह का आयोजन

गुरूवार को नूतन मूर्ति न्यास एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाआरती और गुरूदेव के प्रथम दर्शन एवं दीक्षा समारोह का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को गुरूदेव के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।

कहाँ होगा आयोजन?

यह आयोजन गौसेवा कुंज, रंजीत हनुमान के पीछे, रिंग रोड उज्जैन पर होगा, जहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

आयोजन के प्रमुख आकर्षण

– भव्य कलश यात्रा
– श्री शिवशक्ति महाअनुष्ठान
– गुरूदेव भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
– महाआरती और गुरूदेव के प्रथम दर्शन
– दीक्षा समारोह