राखी बंधवाने वाला प्रेमी निकला हत्यारा सोनम और राज कुशवाहा की कहानी में दर्द और धोखा
इंदौर सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन इन तस्वीरों के पीछे एक चौंकाने वाली कहानी है। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा मुख्य आरोपी हैं।
क्या है मामला?
सोनम रघुवंशी के पति राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में हनीमून के दौरान हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में सोनम के भाई गोविंद का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज कुशवाहा उनकी बहन सोनम को दीदी कहकर बुलाता था और उससे राखी भी बंधवाता था .
पुलिस की जांच
मेघालय पुलिस ने ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत जांच करते हुए राजा की हत्या की गुत्थी सुलझाई। पुलिस ने सोनम, राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोनम ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है!
नए खुलासे
सोनम के भाई गोविंद ने दावा किया है कि राज कुशवाहा उनकी बहन को दीदी कहता था और उससे राखी बंधवाता था। यह बात चौंकाने वाली है क्योंकि राज कुशवाहा और सोनम के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। अब देखना यह है कि आगे की जांच में क्या नए खुलासे होते हैं!