उज्जैन,02दिसंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि प्रतिवर्ष 01 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 01 दिसंबर को जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली प्रातः 09:00 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्रारंभ हुई एवं विभिन्न मार्गों से होते हुवे पुनः कार्यालय पर समाप्त हुई। जनजागृति रैली का शुभारंभ डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर आयोजित रैली मे डॉ. रेणुका डामोर , सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र, एनजीओ अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति, आईडीएसयू एमएसएम, सेन्टर फॉर ग्रास रूट डेवलेपमेंट एण्ड रिसर्च एक्शन, आईएसडब्ल्यू के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित हुवे।

विश्व एड्स दिवस- 2024 की थीम “सही रास्ता अपनाएं मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” है। इस दिवस को अयोजित करने का उद्देश्य एच.आई.वी. रोग के प्रति पुरे विश्व मे एकजुटता प्रदर्शित करना है। हमारे बीच मे ये लोग जो एच.आई.वी. से ग्रसित है। हमे उनको सहायता प्रदान करना है, जो इस बीमारी के कारण असामयिक रूप से मृत्यु को प्राप्त हुवे है उनको श्रृद्धांजली देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here