साइबर ठगों का नया हथकंडा, शादी कार्ड जैसे अटैचमेंट से बचें

0
281

उज्जैन पुलिस की चेतावनी: साइबर ठगों का नया हथकंडा, शादी कार्ड जैसे अटैचमेंट से बचें

उज्जैन पुलिस ने आम जनता को साइबर ठगी के नए हथकंडे के बारे में चेतावनी दी है। ठग अब WhatsApp पर शादी कार्ड जैसे दिखने वाले अटैचमेंट भेज रहे हैं, जो डिवाइस में अनधिकृत ऐप डाउनलोड कर देते हैं और डेटा को ठगों तक पहुंचा देते हैं।

अज्ञात नंबर से आए मैसेज के साथ आई किसी भी फाइल को डाउनलोड न करें। अगर ठगी हो जाती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या (link unavailable) पर रिपोर्ट करें।