उज्जैन में भाजपा नेता धीरज आंजना पर झूठी एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आंजना के परिवार का आरोप है कि नानाखेड़ा थाना प्रभारी ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया और उल्टा आंजना के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली।
आंजना के परिवार पर हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने में असफल रही। इसके बजाय, धीरज आंजना के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। आंजना का परिवार दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक थाने के बाहर ही प्रकरण दर्ज करने के लिए खड़ा रहा, लेकिन नानाखेड़ा थाना प्रभारी ने उनकी एक नहीं सुनी।