उज्जैन में प्रेस लिखे वाहनों की जाँच और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सिटी प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि जल्द ही शहर में प्रेस लिखे वाहनों की जाँच होगी और फर्जी वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी¹.

सिटी प्रेस क्लब ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों और उनकी सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया। इसमें प्रशासन के अधिकारियों से मासिक बैठक आयोजित करने की मांग की गई ताकि पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण हो सके। सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने बताया कि जल्द ही इस मुद्दे पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी।

शहर में बड़ी संख्या में प्रेस लिखे वाहन घूम रहे हैं और ऐसे वाहन आपत्तिजनक सामान भी परिवहन करते हैं। पुलिस अधीक्षक शर्मा से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। यह कदम पत्रकारों की सुरक्षा और फर्जी वाहनों पर रोक लगाने में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here