थाना भाटपचलाना पुलिस ने 24 घंटों के भीतर लहसुन चोरी की घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को किया गिरफ़्तार, वहीं थाना उन्हेल पुलिस ने भी 02 आरोपियों को लिया हिरासत में।
दोनों प्रकरण में आरोपियों से कुल 16 कट्टे लहसुन किमती दो लाख रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को किया जब्त ।
घटना में संलिप्त तीन आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से चोरी मारपीट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कुल 12 प्रकरण दर्ज़ है।
उज्जैन दिनांक 23.10.24 को थाना भाटपचलाना पर फरियादी निवासी ग्राम माधौपुरा ने रिपोर्ट किया कि उसके घर से लहसुन के कट्टे अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भाटपचलाना पर अप क्र 494/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई, प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि सतेन्द्र चौधरी द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु टीम गठीत की गई टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक गये व आसपास के लोगों से चर्चा की गई एवं संदीग्धों से पूछताछ की गई, दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खेरवास के रहने वाले चोरी के संदिग्ध दिन में रूनिजा व माधोपुरा तरफ घुमते हुए दिखे थे जिस पर पुलिस द्वारा उक्त संदिग्धों के घर दबिश दी जाकर गोकुल पिता पप्पुलाल व दिपक पिता श्यामलाल निवासीगण खेरवास से पूछताछ की, आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया कि गोकुल व दिपक ने उनके अन्य साथी रवि व भेरूलाल निवासी खेरवास के साथ मिलकर माधोपुरा से लहसुन के 08 कट्टे चोरी किए थे।जिस पर आरोपी दिपक व गोकुल को गिरफ़्तार कर चोरी की गई 08 कट्टे लहसुन किमती 90,000/-रू व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया । उक्त प्रकरण में सह आरोपी रवि व भेरूलाल निवासी खेरवास फरार है जिनकी शीघ्र गिरफ़्तारी की जावेगी।
थाना बड़नगर पर लहसुन चोरी के दो अपराध पंजीबध्द है।
इसी प्रकार थाना उन्हेल पर दिनांक 11.10.24 को फरियादी निवासी सुवासा ने थाने आकर रिपोर्ट कराई कि मेरे खेत से 8 कट्टे लहसुन चोरी हो गई है , फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप क्र 345/24 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।थाना उन्हेल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लगातार आरोपियों की पतारसी कर आरोपी दशरथ उर्फ जस्सू पिता शोभाराम उम्र 42 साल निवासी बड़ागांव खाचरौद व आरोपी गब्बा उर्फ विक्रम पिता शोभाराम निवासी गुरला को गिरफ्तार किया गया व चोरी गई 08 कट्टे लहसुन आरोपियों से की बरामद।
आरोपियों का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड 01.थाना भाटपचलाना लहसुन चोरी के फरार आरोपी रवि पिता समरथ निवासी खेरवास के विरूद्ध थाना बड़नगर पर भी लहसुन चोरी के दो अपराध पंजीबद्ध है,02. थाना उन्हेल लहसुन चोरी के आरोपी दशरथ उर्फ जस्सू पिता शोभाराम उम्र 42 साल निवासी बड़ागांव खाचरौद के विरुद्ध थाना भाटपचलाना, थाना इंगोरिया व थाना उन्हेल पर चोरी, मारपीट, व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कुल 09 प्रकरण दर्ज है। 03. गब्बा उर्फ विक्रम पिता शोभाराम निवासी गुरला के विरुद्ध मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है।
उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना, थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा,उनि सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि मांगीलाल मालवीय,सउनि बरसिंह चरपोटा,सउनि राजीव सिंह चौहान,सउनि रामनारायण पंवार,प्र.आर रामेश्वर पटेल, प्र.आर महेंद्र मिश्रा, प्र.आर सतेंद्र तिवारी, प्र.आर कालूराम,प्र.आर रामनारायण चौहान, प्र.आर शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर पुष्पराज सिंह, आर देवेंद्र, आर हेवेंद्र, आर संजीव, आर अखिलेश, आर शिवकांत, आर पवन, आर जितेंद्र पाल, आर विक्रम, म.आर लेसिका,म. आर आरती पाल आर विजय जाट,आर राजेश सोयल, आर नारायण सरा, आर अशोक चौहान, आर नवीन जादम, आर मनोज बैरागी, आर बाबुलाल प्रजापति, आर राकेश निनामा, म. आर सीमा सिंघाड,म.आर लेसिका,म. आर आरती पाल , सैनिक अजय पाल व कृष्णा धाकड़, पवन की सराहनीय भूमिका रही।