गणेश चतुर्थी अब नजदीक है, जिसकी तैयारियों भी देखी जा रही हैं। गणेश चतुर्थी को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखा जा रहा है। इस दस दिवसीय पावन त्योहार को लेकर बच्चे भी तैयारियों में जुटे हैं।


उज्जैन लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित “मिट्टी के गणेश प्रतिमा के निर्माण “कार्यक्रम के अंतर्गत आज गणेश चतुर्थी को लेकर उज्जैन शहर के विनय आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल में मिट्टी से गणेश बनाने का एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कक्षा के काई छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मिट्टी से गणेश बनाए। छात्रों को कार्यशाला में पहले प्रशिक्षण दिया गया, इसके बाद खुद बच्चों ने प्रतिमाएं तैयार की।

इस मौके पर विनय आदर्श हाई सेकेंडरी के संचालक डॉ शिवनारायण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों को भगवान गणेश कि मिट्टी से मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यशाला 2 से 3 घंटे तक चली जिसमें कक्षा छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक ,शैलेंद्र शर्मा, राम शर्मा, विवेक शर्मा, से यह प्रशिक्षण लिया। इस कार्यशाला के दो उद्देश्य रहे। पहला उद्देश्य बच्चों को हमारे इस त्योहार की जानकारी देना, उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़ना और उसके प्रति सजग करना है।

इसके साथ बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। बच्चे किस तरह अपनी संस्कृति के साथ जुड़कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य कर सकते हैं, यह बताना बहुत जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here