कई गौमाता मृत पाई गई, सैकड़ो बीमार मिली

उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेस्ट गौशाला का अवार्ड प्राप्त कपिल गौशाला का शनिवार को शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौ माताओ की स्थिति चौंकाने वाली थी। कई गाएं मृत पाई गई और सैकड़ो गाएं बीमार हालत में पाई गई।


कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने नगर निगम द्वारा संचालित कपिल गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर निगम ने जिन दावों के आधार पर बेस्ट गौशाला का अवार्ड प्राप्त किया था स्थिति ठीक उसके विपरीत चौंकाने वाली निकली। गौशाला में चारों ओर गंदगी और गोबर पसरा पड़ा था वही सफाई एवं चारे के अभाव में लगभग 20-25 गाएं मृत पाई गई और गायों की संख्या अधिक होने के कारण सैकड़ो गायें बीमारी से जूझ कर मरणासन्न अवस्था में है। गोशाला के कर्मचारी से जानकारी मिली की गौशाला में 600 गाय रखी जाने की व्यवस्था है लेकिन वर्तमान में वहां पर 11 सौ से ज्यादा गाय मौजूद हैं और ठसाठस भरी हुई है। इन गायों को खिलाने के लिए हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं चारे के नाम पर सिर्फ सूखा भूसा मौजूद है जिसकी पूर्ति भी सभी गायों को नहीं हो पा रही कहीं पर डाला जाता है और कहीं नहीं। गाय बेचारी भूखे ही तड़पते हुए दम तोड़ रही है शहर अध्यक्ष भदौरिया ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस गौशाला को मध्य प्रदेश सरकार ने किस आधार पर बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया जबकि हकीकत तो यहां इसके विपरीत है क्या सरकार ने इस गोशाला की गौ माताओं को मारने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया है भदौरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एवं नगर निगम द्वारा को माताओं को मारने का यह सुनियोजित षड्यंत्र है जबकि भारतीय जनता पार्टी गाय के नाम पर लोगों से वोट मांगती है और यहां पर गौशाला चलाने के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है जल्द ही अगर इस गौशाला में गौ माताओं की सुध नहीं ली गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर आगामी विधानसभा में भाजपाइयों के कारनामे उजागर करेंगी ।

कांग्रेस पार्टी कपिला गौशाला में औचक निरीक्षण करती रहेगी इसके बाद भी गौशाला की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई तो जल्द ही हम सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस के नेता दादा मनोहर बैरागी पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार पूर्व अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा नेता प्रतिपक्ष रवि राय पूर्व पार्षद सुनील कछुवाय कोषाध्यक्ष
कैलाश सोनी, उत्तम जायसवाल, कमल चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here