आम जनता से आगामी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की की गई अपील।
उज्जैन शहर में शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 30-07-23 को कलेक्टर उज्जैन श्री कुमार पुरषोत्तम, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा, ए.डी.एम उज्जैन श्री अनुकूल जैन के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारीगण मय थाने के बल, आर.ए.एफ, एस.टी.एफ, पुलिस लाइन के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह विशेष सशस्त्र बल व शासकीय वाहन के साथ मौजूद रहे ।
पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च मय बलवा ड्रिल सामग्री के हरि फाटक ब्रिज के नीचे से प्रारम्भ होकर उज्जैन शहर के संवेदनशील क्षेत्रों जैसे बैगमबाग, तोपखाना, गुदरी,पटनी बाजार,कमली मार्ग,केडी गेट,खजुर वाली मस्जिद,निकास चौराहा, बीमा चौराहा,सती गेट,सर्राफा, गोपाल मार्केट से होते हुए छत्री चौक पर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था बनाए रखने व विधि व्यवस्थाओ को चुनौती देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने व विशेष रूप से सोशल मीडिया पर चौबीस घंटे निगाह रखी जा रही है।ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले।
आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा आगामी सभी त्योहारों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।