प्रोजेक्ट अमृत: स्वच्छ जल, स्वच्छ मन

उज्जैन। निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षाजी महाराज एवं निरंकारी राज पिताजी के पावन आशीर्वाद से विश्व को वैश्विक स्तर पर प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचाने हेतु निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की टीम बीट प्लास्टिक पाल्यूशन के विषय अनुरूप आज दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत देश के 14 हिल स्टेशन के अलावा सैकड़ों शाखाओं में शहरों में पानी के स्त्रोत तालाब आदि की सफाई का अभियान चलाया गया है।
इसके तहत उज्जैन में भी 5 जून को उज्जैन में भी पुरूषोत्तम सागर तालाब पर द्वितीय चरण में मिशन के अनुयायी महिला, पुरूषों द्वारा सफाई की गई जहां पर तालाब के किनारे और घाटों पर प्लास्टिक और अन्य पूजन सामग्री को श्रमदान कर बाहर निकालकर इकट्ठा किया गया है, जिसे नगर निगम के सहयोग से उठाया जाएगा।
इस अवसर पर मिशन के अनुयायियों ने ‘‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’’ और ‘‘प्रदूषण अंदर अथवा बाहर हो, दोनों ही हानिकार है’’ इस थीम पर सफाई करते हुए सद्गुरू का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सम्मिलित होकर सहयोग प्रदान किया।
यह जानकारी संत निरंकारी मंडल उज्जैन के झोनल इंचार्ज मनोहर वाधवानी व प्रवक्ता जितेश बत्रा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here