100 डायल से भागकर 36 घंटे बाद आकर रची झूठी कहानी

आतंक फैला रहा बदमाश पुलिस की घेराबंदी से बौखलाया

जिला पुलिस कप्तान पुलिस को फ्री हेण्ड देकर अपराधरूपी गंदगी का सफाया करें

उज्जैन अवंतिका के युवराज, घोर कलियुग से पहले अभी कलियुग की शुरूआत हो चुकी है। आम जनता और कानून के रक्षक पुलिसकर्मी भी अब अछूते नहीं रह गये है। क्षेत्रीय नागरिकों ने दबी जुबान में बताया कि बीते दिनों केसरबाग, मक्सी रोड उज्जैन के रहने वाले राजा ठाकुर नामक बदमाश ने डाकी, बेसबॉल के बल्ले आदि लाकर हफ्ता वसूली हेतु मजदूर परिवारों को भयभीत करने हेतु हथियारों से खुला आतंक मचाया। पीडितों द्वारा पुलिस थाना पंवासा के अंतर्गत डायल 100 को बुलाया जिसमें से ये बदमाश पुलिस को धक्का देकर खेत के रास्ते भाग गये और 3 दिन तक पुलिस पंवासा से रूपये की अवैध मांग करने के बाद 36 घंटे बाद सामने आकर डायल 100 के पुलिसकर्मी पर ही असत्य आरोप लगा दिये। आम जनता से वसूली के बाद ये राजा अब पुलिस से भी वसूली करना चाहता है।

वैसे बुद्धिमान व्यक्ति स्वयं ही अंदाजा लगा सकता है कि डायल 100 का अकेला आरक्षक भला कैसे 5-6 बदमाशों को अकेला संभाल सकता है या फिर उने साथ हिंसा कर सकता है। लेकिन झूठा आरोप लगाने में बदमाश राजा ठाकुर को तनिक भी शर्म नहीं आई। जबकि ये राजा पूर्व में रिकार्डेड रहकर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली में भी होकर आ चुका है।

अपराधों के राजा का अपराध जगत से है पुराना नाता

अपराध की गठरी से भरे खजाने का राजा उर्फ राजा ठाकुर क्षेत्र में काफी समय से आतंक मचा रहा है। मोहल्ले में कोई खेल मैदान न होने के बावजूद ये हॉकी व बेसबाल के बल्ले से लैस 5-6 युवकों को लाकर क्षेत्रवासियों को डराता धमकाता है रुपये वसूलता है। लेकिन इसका साहस देखिये कि ये अब तो ये खाकी को झूठे आरोपों से दागदार करने की हिमाकत करने लगा है। कानून का खौफ इसके दिमाग से हट चुका है।

अपने कार्यकाल में दर्जनों बदमाशों पर लगाम कसने व उनके मकान तुड़वाने वाले एवं अपराध का ग्राफ गिराने वाले जिला पुलिस कप्तान अब अपने महकमे के सदस्यों की सुरक्षा और उनके स्वच्छ चरित्र को बनाये रखने हेतु तत्काल संज्ञान लेकर इस बदमाश पर रासुका की कार्यवाही कर इसके व इसके साथियों के अवैध कमाई से बनी दीवारों को गिराकर अपराधियों और अपराध को जमीन दिखा दें तब ही शायद पंवासा के रहवासी चैन से रह पाएंगे। हमारा काम तो कलम चलाना है आखिर पुलिस कप्तान की कलम और डंडा कब चलेगा, यह देखना है।

बदमाश जबरन रूपये मांग रहा है.. सूत्रों का हवाला

डायल 100 पर तैनात गोपनीय सूत्र ने हमें बताया कि बदमाश राजा पुलिस से अवैध वसूली करने के लिये असत्य शिकायत कर भ्रमित कर रहा है। जबकि वह पहले से ही रिकार्डेड बदमाश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here