उज्जैन कर्नाटक बैंक भारत की आजादी की भावना लिये आज़ादी से 23 वर्ष पूर्व और आज से 99 वर्ष पहले यानी 18 फरवरी 1924 को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक तटीय शहर मैंगलोर में स्थापित किया था ।कर्नाटक बैंक समाज के लिए प्रतिबद्ध और देश की अग्रणी बैंक हैं जो देश की वित्तीय विकास में प्रमुख भूमिका में हैं।
इसी क्रम में आज बैंक की फ्रीगंज स्थित उज्जैन शाखा में 99 वर्श एवं महा शिवरात्रि के उपलक्ष में विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया| मुख्य अतिथि सर्व श्री विवेक जोशी जी,भाजपा जिला अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित करके बैंक की उज्जवल भविष्य की मनोकामना की| बैंक प्रबंधक श्री संदीप कुमार ने श्री महाकाल पूजन करने के पश्चात् महाकाल क्षेत्र की विशेषता, बैंक की विशेष योगदान का उल्लेख करके सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया | प्रबंधक महोदय ने वित्तीय जानकारी के साथ-साथ बैंक डिजिटल फ्रॉड से सावधान रहने की जानकारी सांझा करी | उन्होंने बताया कि बैंक एक मात्र लक्ष्य सर्वोच्च सेवा के भावना से कार्यरत हैं |
कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारिगण के साथ श्री विवेक जोशी जी, श्री सत्य नारायण खोईवाल जी, श्री संजय बाफना जी, श्री चेतन गुप्ता जी, श्री रामबल्लभ भागवत जी,श्री ओंकारलाल राठौर जी,श्री नरेंद्र सांखला जी,श्री मनीष सोगानी जी,श्री दिलीप गुप्ता जी,श्री हरीश ऐलानि जी,श्री हेमंत जी, श्री झावेरी जी,श्री राजेश जी और अन्य सम्मानीय अतिथि गण मौजूद रहे