भाजपा सरकार ने राजवाड़ा का गौरव और वैभव लौटाया : मुख्यमंत्री चौहान

विधानसभा 3 की विकास यात्रा में इंदौर के ह्रदयस्थल राजबाड़ा और गोपाल मंदिर का मुख्यमंत्री चौहान ने किया लोकार्पण

फिर दमक उठा इंदौर के 276 वर्ष पुराने राजवाड़ा का वैभव,हुआ लोकार्पित

ऐतहासिक पल के साक्षी बने इंदौरवासी, हजारों लोग उमड़े, मुख्यमंत्री ने की विधायक विजयवर्गीय की तारीफ

इंदौर। विधानसभा 3 में जीर्णोद्धार के बाद इंदौर का राजवाड़ा 276 वर्ष बाद फिर राजसी वैभव के साथ सजा। वहीं आस्था का केंद्र गोपाल मंदिर भी अपनी दिव्यता के साथ जगमगा उठा है। सोमवार शाम को इनका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक आकाश विजयवर्गीय मंत्री तुलसी सिलावट,सांसद शंकर लालवानी,महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ किया।

अपने संबोधन में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि 120 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण आपने किया है, मैं विधानसभा 3 के लिए एक ऐसी ऐप भी बनवाने वाला हूं जिससे सारे विकास कार्यों की जानकारी कोई भी व्यक्ति देख सकता है, आपके आशीर्वाद से हमारी विधानसभा में 7 पानी की टंकी बन रही है,3 सी एम राइस स्कूल लगभग 250 करोड़ की लागत से हमारी विधानसभा में बन रही है, पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है, मुख्यमंत्री जी ने 15 लाख की जगह 50 लाख रुपए विधायक स्वेच्छा अनुदान फंड कर दिया है, विकास का तूफान है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , समस्या का समाधान है मुख्यमंत्री चौहान, राजवाड़ा का वैभव लोटाकर पूरे इंदौर को भाजपा सरकार ने गौरवान्वित किया है।

लोकार्पण समारोह पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने राजबाड़ा का गौरव और वैभव लौटाया है,स्वाद की राजधानी है इंदौर, विकास यात्रा के साथ जीवन बढ़ाने की यात्रा चल रही है, विकास कार्यों के लिए जिन्होंने दुकानों की जगह दी थी उनके लिए भी योजना बनाएंगे, इंदौर की संस्कृति को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगें, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनी है, बहनों को सशक्त बनाने के लिए गरीब वर्ग की बहनों को ₹1000 महीने देंगे, बहना अपने परिवार का सहारा बनेगी,मामा के रहते कोई भी अनाथ नहीं रहेगा।

क्षेत्र 3 की विकास यात्रा में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय के साथ 26 करोड़ की लागत से राजवाड़ा इंदौर का संरक्षण, पुनर्स्थापना और पुनर्विकास,17.4 करोड़ की लागत से गोपाल मंदिर का लोकार्पण एवं 2 करोड़ से राजवाड़ा से सराफा तक रोड सहित 120 करोड़ के अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत में कन्या पाद पूजन किया। उसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

राजवाड़ा पर हजारों की संख्या में विधानसभा 3 का जनसैलाब उमड़ा। महिलाओं के हाथों में मामा जी धन्यवाद की तख्तियां थी। पूरा शहर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना।

विधानसभा 3 की विकास यात्रा में अब तक 79 करोड़ से अधिक के कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण विधायक विजयवर्गीय विधानसभा 3 में कर चुके हैं, एवं कई करोड़ो के कार्यों का अभी भूमिपूजन और लोकार्पण करना है।

पूरा राजवाड़ा मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा सरकार एवं भारत माता की जयकार के नारों से गूंज उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here