आपसी भाईचारे के साथ मनाए त्यौहार।
देवास हम बात कर रहा है देवास जिले के पीपलरावाँ जहाँ आगामी त्योहारो को लेकर थाना परिसर पीपलरावां में आज बुधवार को शाम 05:00 बजे शांति समिति की बैठक आयोजि हुई जिसमें त्योहारों को भाईचारे से मानने की बात की गई सोनकच्छ एसडीओपी पीएन गोयल के मार्गदर्शन शांति समिति की मीटिंग में रखी गई ।टीआई सीएल कटारे
इस अवसर प्रभु शंकर राठौर दाऊद पठान पार्षद प्रतिनिधि मोनू भावसार पार्षद शाकिर पठान पूर्व पार्षद शंकर सिंदल, पूर्व पार्षद नोशाद मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल शिंदे धर्मेंद्र मेहता, भेरूलाल राठौर शेष नारायण नाहर हिमांशू खात्री नोशाद मंसूरी
अवंतिका के युवराज के लिए सोनू मंसूरी की रिपोर्ट









