इंदौर :- विधानसभा 3 के कर्मशिल विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय एवं इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आज विधानसभा 3 स्थित पगनिसपागा 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले हाईटेक स्कूल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

गौरतलब है की विधायक विजयवर्गीय अपनी विधानसभा के सभी सरकारी स्कूलों को निजी स्कूल से भी बेहतर बनाने में जुटे हैं, इसी क्रम में कुछ समय पहले विधायक विजयवर्गीय ने निगम कमिश्नर को लेकर पगनीसपागा के इस स्कूल का दौरा भी किया था|

इस हाईटेक स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी रूम, बच्चो के लिए स्मार्ट क्लासेस, ओपन पार्क,कोर्टीयार्ड, किड्स प्लेझोन, लेबोरेटरी, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, ग्रीनरूम, ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट, मल्टी स्पोर्ट्स हाल इनडोर खेल के लिए ,योग एरिया के साथ विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाओं रहेगी जिससे पगनीसपागा व आसपास की बस्तियों के बच्चो को बेहतर शिक्षा मिले।

इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि शिक्षा ही हमारी जिंदगी की दिशा तय करती है इसलिए सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यह हमने सुनिश्चित किया है,इसके लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लासेस, लैब एवं NGO के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण तक दिया जाएगा, सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाया जाएगा।

महापौर एवं विधायक दोनों ने एक स्वर में कहा की पगनिसपागा स्कूल में भी पैसों की चिंता किए बिना किसी भी प्रकार की कमी ना रहे यह निगम के अधिकारी सुनिश्चित करें, साथ ही ठेकेदार को भी बेहतर काम करने की नसीहत दी व कहा की समय समय पर हम भी आकर मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

कार्यक्रम में विधायक विजयवर्गीय,महापौर भार्गव के साथ ही एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, मनीष मामा क्षेत्रीय पार्षद भावना चौधरी एवं अन्य भाजपा पार्षद गण व पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here