बड़वानी 03 फरवरी 2022/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष की संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए युवाओं को स्वावलंबी बनाना आवष्यक है। आज जो एम.ओ. यू. सम्पन्न हुए हैं, उनसे काॅलेज के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भी होगा तथा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उन्हें मार्गदर्षन और प्रेरणा भी मिलेगी। ये बातें डाॅ. श्री उमेष कुमार सिंह, निदेषक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन योजना, उच्च षिक्षा विभाग, मध्यप्रदेष शासन, भोपाल द्वारा गुगल मीट के जरिये कहीं। अवसर था शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा जिले के तीन रोजगारप्रदाताओं और प्रषिक्षण संस्थान से एम.ओ. यू. (मेमोरंेडम आॅफ अंडरस्टेंडिंग- सहमति पत्र) करने का। महाविद्यालय के कॅरियर सेल में निमाड़ की सुप्रसिद्ध कंपनी रेवा फ्लोरा, बोरलाय, के संचालक श्री बलराम जाट के प्रतिनिधि श्री रिदम जाट, श्री किसान स्मार्ट फार्मिंग, प्रा. लि., तलून के संचालक श्री राकेष जाट तथा विवेकानंद इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोर्मेषन टेक्नोलाॅजी, बड़वानी के श्री दिलीप जोषी ने प्राचार्य डाॅ. एन.एल. गुप्ता और प्रषासनिक अधिकारी डाॅ. प्रमोद पंडित के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। पूरी प्रक्रिया के दौर निदेषक महोदय डाॅ. सिंह गुगल मीट के माध्यम से साथ रहे और उन्होंने प्रक्रिया का अवलोकन किया। बड़वानी के कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और निरंतर होते रचनात्मक कार्यों की डाॅ. सिंह ने भूरि-भूरि प्रषंसा भी की।
इस अवसर पर श्री रिदम जाट ने कहा कि काॅलेज के विद्यार्थी स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें। हमारी कंपनी उनका सहयोग करेगी। श्री राकेष जाट ने कहा कि आप हमारी कंपनियों को विजिट कीजिए। घर से बाहर निकलेंगे तो आपको रोजगार के अवसरों की असीम संभावनाएं मिलंेगी। श्री दिलीप जोषी ने कहा कि विद्यार्थी अपनी योग्यता बढ़ायें। योग्य व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है। प्राचार्य डाॅ. एन.एल. गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का अवसर बहुत ही महत्वपूर्ण है। डिग्री से ज्यादा महत्व आपके कौषल का है। षिक्षा के साथ हुनर लेकर चलें। डाॅ. प्रमोद पंडित ने कहा कि हम सभी मिलकर एक ऐसा समाज बनायें, जिसमें सभी आत्मनिर्भर हों। युवा उद्यमी बनें और सभी को रोजगार प्रदान करें।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफिसर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज कंपनियों और रोजगार प्रदाताओं ने एमओयू करके प्लेसमेंट तथा मार्गदर्षन के लिए सहमति प्रदान की है। रेवा-फ्लोरा की अखिल भारतीय स्तर पर पहचान है। टिषू कल्चर के क्षेत्र में यह कंपनी कार्य कर रही है। इसके द्वारा विकसित किये जाने वाले केले तथा बांस के पौधों की देषव्यापी मांग है। यहां पर दो सौ से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला हुआ है।
संचालन राधिक प्रजापति ने किया। आभार राहुल भंडोले ने व्यक्त किया।
सहयोग प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, अंकित काग, दीक्षा चोहान, राहुल मालवीया, राहुल सेन, नंदिता गोले, जगमोहन गोले, कोमल सोनगड़े, वर्षा मालवीया, उमा फूलमाली, नमन मालवीया, नंदिनी अत्रे साक्षी परमार, दीक्षा कलेषिया ने किया।