कलम के वार से कंटीले दांत का कुकुर गुर्राया…… हमें बड़ा मजा आया
10 लाख का दिया ऑफर, दलालों का सर चकराया, आखिर इतने गहरे राज कहां से लाया
उज्जैन अवंतिका के युवराज। भू माफिया ठग अश्विन कासलीवाल की 420 के केस में गिरफ्तारी का सवाल अब तक नहीं सुलझा है जबकि सूत्रों की मानें तो कासलीवाल उज्जैन पहुंच चुका है और वह अपने ऑफिस में बेखौफ होकर बैठ रहा है और 420 के दर्ज प्रकरण में पीड़ित पक्ष से मीटिंग करके उसे 10 लाख रूपये में मामला रफा दफा करने का झूठा टॉनिक दे रहा है और ठग अश्विन की जानबूझकर गिरफ्तारी न कर रही और प्रकरण में धारा न बढ़ा रही पुलिस चिमनगंज की अकर्मण्यता ने अब पीड़ित पक्ष को भी समझौता करने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी.
क्षीरसागर क्षेत्र से आ रही बू
ठग खुजलीवाल का नया खेला सूत्रों के हवाले से सामने आया है जिसमें क्षीरसागर क्षेत्र से भ्रष्टाचार की बू आने लगी है और बिना ठोस दस्तावेजों के बेशकीमती सम्पत्ति पर ठग खुजलीवाल का कब्जा कर बैठा है और इसकी बाजार कीमत नये कलेक्टोरेट भवन के व्यय के बराबर हो सकती है। बी.जे नाम से भ्रष्टाचार का डीजे बजा रहे पार्टनर के साथ खुजलीवाल का व्यवसाय फल फूल रहा है।
कलम के वार से कंटीले दांत का कुकुर गुर्राया………
हमें तो बहुत मज़ा आया कलम के वार से कंटीले दांत का कुकुर अब गुर्राने लगा है और कांटने की धमकियां तक देने लगा है लेकिन कलम के पास हर मर्ज का इलाज है और कुकुर का इलाज बेहतर कलम के इंजेक्शन, टॉनिक के साथ किया जायेगा।