इन्दौर :- धार्मिक विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे के पर्व पर अपनी विधानसभा के छावनी, अग्रवाल नगर, जानकी नगर, रामबाग मैदान,संयोगितागंज, गाड़ी अड्डा व अन्य स्थानों पर पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं रावण का दहन किया।
साथ ही कहा की जिस प्रकार प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण का अंत किया था। उसी प्रकार हमें भी अपने अंदर के अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष की भावनाओं का अंत कर प्रेम,स्नेह व अपनेपन का परिचय देना चाहिए। जिससे हमारे जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति बनी रहे। इसी के साथ उन्होंने नशे के विरुद्ध अभियान चलाने का भी संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनता और समिति के सदस्यों के आग्रह पर विधायक विजयवर्गीय ने प्रभु श्रीं राम के गीत भी गुनगुनाए। इस दौरान जनता का उत्साह भी देखते ही बनता था।
कार्यक्रम में दशहरा आयोजन समिति के सदस्यों सहित हजारों की संख्या में जनता मौजूद थी।