उज्जैन 6 फरवरी। रविवार की प्रातः होमगार्ड लाईन परिसर उज्जैन में बैंक ऑफ इंडिया, एस.पी. रेडियों की टीम एवं होमगार्ड व एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन रखा गया, जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मेनेजर श्री भूपेन्द्र सिंह आर्य, श्री विनय सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी पुनिया जी एवं उज्जैन की बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न ब्रांचों के मेनेजर व अन्य अधिकारी एवं रेडियो एस.पी. श्री महेष पारासर व उनकी समस्त टीम व श्री संतोष कुमार जाट, जिला सेनानी होमगार्ड/एसडीईआरएफ व होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम ने भाग लिया।
इस 12 ओवर के क्रिकेट मैच में बैंक ऑफ इंडिया की टीम के कप्तान जोनल मेनेजर श्री विनय सिंह, एवं पुलिस टीम के कप्तान श्री महेष पारासर, एस.पी. रेडियों एवं होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम के कप्तान जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट रहे। प्रथम मैच में बैंक ऑफ इंडिया की टीम विजेता रही एवं द्वितीय मैच में एस.पी. रेडियों की पुलिस टीम विजेता रही।
क्रिकेट मैच की समाप्ति पर बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मेनेजर श्री विनय सिंह ने कहा की, पुलिस एवं बैंक की एक जैसी नौकरी हैं, तनाव भरे माहौल में इस तरह के खेलों का आयोजन, तनाव को दूर कर मन में हर्षोल्लास भरता है।
एस.पी. रेडिया श्री महेष पारासर ने कहा कि इस तरह के खेलों के आयोजन अतिमहत्वपूर्ण हैं, खेलों से शारीरिक फिटनेस भी बनी रहती एवं मन को प्रसन्नता मिलती है। वर्दीधारी संस्थान में शारीरिक फिटनेस अति महत्वपूर्ण होती है, जिसे प्राप्त करने में खलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेल हमे शारीरिक एवं मानसिक दोनो प्रकार के स्वास्थ्य प्रदान करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here