उज्जैन 04 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के कई जिलों में अब तक पूर्ण की गई नल जल योजनाओं से लाभान्वित ग्रामों के ग्रामीणों से भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे हॉल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन-संवाद किया। मुख्यमंत्री जब जन-संवाद के माध्यम से चर्चा कर रहे थे, तब महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी, क्योंकि उनके घरों में नल से पानी आने पर बहुत बड़ी सौगात मिल गई है। इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, डॉ.मदनलाल चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे भोपाल, सीहोर, अनुपपुर, अशोक नगर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, मंडला, सिवनी आदि जिलों के ग्रामों के महिला एवं पुरूषों से सीधे जन संवाद कर पूछा गया कि पहले पानी का साधन क्या था और क्या परेशानियां आ रही थी और अब नल जल योजना से लाभ मिलने पर कैसा लग रहा है। सभी महिला-पुरूषों ने बारी-बारी से अवगत कराया कि प्रत्येक घरों में नल लगने से पानी आ रहा है। इससे उन्हें दूर पानी लेने नहीं जाना पड़ रहा है और समय की बचत हो गई है। इससे घरों के दूसरे काम अब आसानी से होने लगे हैं। महिला-पुरूषों ने अपने-अपने चेहरों की मुस्कान से यह अवगत कराया कि उक्त योजना से ग्रामीणजन बेहद प्रसन्न हैं। जन संवाद के माध्यम से ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन संवाद के दौरान कहा कि साफ पानी पीने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। ग्रामीणजनों ने संवाद के दौरान बताया कि साफ पानी पीने से अब उनके गांवों में पेट दर्द आदि अब बीमारियां नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने गांव की नल जल योजना के संचालन की समितियों के सदस्यों को बताया कि वह उक्त योजना का संचालन ठीक ढंग से करें और प्रतिमाह निर्धारित की गई जल कर की राशि समय पर उपलब्ध कराई जाये, ताकि योजना सफल हो सके। चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है, उन्हें बधाई। योजना में करोड़ों रुपये व्यय किये गये हैं, इसलिये उक्त योजना की सार्थकता तभी होगी जब इसमें सबकी सहभागिता हो और समय पर ठीक ढंग से संचालन किया जाये। ज्यादा पानी नलों से न बहने दें। इसके लिये भी ग्रामीणजनों में जागरूकता लाई जाये। 12वी का स्कूल खोलने की बात पर नल जल संचालन समिति की महिला के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। इससे प्रायवेट स्कूलों से बेहतर शासकीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर भोपाल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसीएस तथा अन्य विभाग के अधिकारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
क्रमांक 0338 उज्जैनिया/जोशी