इंदौर संपादक धर्मेंद्र पंकज इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला हुआ है, जब वे राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहे थे। इस दौरान एक अवैध गौशाला को तोड़ दिया गया और वहां मौजूद गोवंश को दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था।

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें 20 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इसमें निगम कर्मचारी भी घायल हुए हैं और कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोगों को भी चोट आई है।

इस दौरान जमकर लाठियां चली और पुलिस बीच बचाव में पहुंची। अब नगर निगम की टीम की ओर से हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की जा रही है और शासकीय कार्य में बाधा व अन्य मामले में प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी भी हो रही है।

यह घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रही थी। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और हमला बोल दिया।

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here