इंदौर निगमकर्मियो की गुंडागर्दी पटेल ब्रिज के पास तीन से चार युवकों को पीट पीटकर किया अधमरा…..घायलों को उपचार के लिए एमवाय भेजा गया….घायल युवकों पर शराब पीकर बोतल फेंकने का आरोप

इंदौर – वीडियो देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की दर्जनभर लोग किस तरह तीन से चार युवक को बुरी तरह पीट रहे है । हाथो में डंडे और झाड़ू लेकर पिटाई कर रहे ये लोग निगमकर्मी है । जो इन लोगो को पीट रहे है निगमकर्मियों ने इतना पीटा की घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है । बताया जा रहा है निगमकर्मी सफाई कर रहे थे तभी शराब को बोतल फेंकने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद इतना विवाद बड़ा की निगमकर्मियो ने रोड पर ही तांडव मचा दिया ।


इंदौर निगम कमिश्नर ध्यान दें इन कर्मचारियों को ज्ञान दें

इंदौर पुलिस प्रशासन पर लगा प्रश्नचिन्ह आतंकियों के भर्ती शहर के बीचोबीच चार युवकों को अंधाधुन मार पिट कर स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ा रहे यह सब कर क्या साबित कर रहे? राहगीर बने तमाशा बिन इतनी गुंडागर्दी यदि जिम्मेदारी करेंगे तो आम लोगों से क्या ही अपेक्षा की जाए खैर जो भी हो अब देखना यह होगा कि निगम के वरिष्ठ जिम्मेदार इन सरकारी नौकरी का चोला ओढ़े बैठे गुंडा माफियाओ पर क्या कार्रवाई करते हैं?

(1)क्या इनके भी मकान जमी ध्वस्त किए जाएंगे?

(2)क्या इन पर भी जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी?

(3) क्या इन पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी?
या फिर मामले को ठंडे बस्ते में रख कर अपने कर्मचारियों को घटाने में नगर निगम एड़ी चोटी का जोर लगाएगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here