निगम प्रशासन मौन रहवासी भयभीत
मल्टी के भूतल स्थल पर व्यवसायिक कार्य धडल्ले से जारी
इन्दौर, मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले इन्दौर के घने रिहाईशी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कीर्ति अपार्टमेंट छत्रीबाग की मल्टी जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है, जबकि निगम प्रशासन के झोन क्रमांक 2 द्वारा नोटिस चस्पा कर कर्तव्यों की इतिश्री कर डाली है जबकि 150 करीब रहवासियों की सांस सुबह शाम उखड़ती हुई देखी जा सकती है।
विस्तृत जानकारी में बताया कि इस जर्जर मल्टी के भूतल भाग में पावरलूम फैक्ट्री, पुस्टा फैक्ट्री एवं 6 दुकाने चल रही है, फिर भी निगम प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है तथा दुकानों पर बोर्ड आदि न लगे होने से अंदर ही अंदर व्यवसाय धडल्ले से संचालित हो रहा है, रहवासियों के जन जीवन के साथ सीधा खिलवाड किया जारहा है ऐसा लगता है कि निगम प्रशासन पटेल नगर बावडी की तरह इस तरह की घटना का इंतजार कर रहा है।
रहवासियों ने इस इस उदासीनता को लेकर प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री का ध्यानाकर्षण किया और मांग की है, शीघ्र ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जावे तथा अवैध रूप से चल रहे व्यवसाय को तत्काल बंद किया जावे ।