नगर निगम एवं यातायात विभाग तत्काल संज्ञान लें

उज्जैन सोनू रेस्टोरेंट, नानाखेड़ा उज्जैन के बाहर सर्विस रोड़ पर “सोनू रेस्टोरेंट्स संचालक” द्वारा अवैध कब्जा करते हुए सर्विस रोड़ का आवागमन बाधित कर यहां पर वाहन खड़े करवाये जा रहे है। वाहनों की अवैध पार्किंग करवाकर ये शासकीय भूमि को दावने व उससे अनुचित, अवैध लाभ अर्जित करने का कार्य कर रहे है जबकि इसके एवज में इनके द्वारा नगर निगम को कोई लीज या शुल्क भी अदा नहीं किया जाता है। आखिर सर्विस रोड़ पर सोनूज” के अवैध कब्जे का संरक्षक कौन है ? जिसके आगे निगम प्रशासन नतमस्तक हो गया है। झोनल अधिकारी से चर्चा करने पर वे इसे अवैध बता रहे है परंतु इसे हटाने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

बाहर की जिम्मेदारी लेने से बच रहे होटल संचालक

इस होटल के संचालक से मोबाइल पर चर्चा करने पर वे बाहर की जिम्मेदारी लेने से बच रहे है। जबकि यह सर्वज्ञात है कि उक्त होटल के बाहर सर्विस रोड़ पर वाहन किस प्रतिष्ठान के खड़े हो रहे है फिर भी आंखे होते हुए गांधारी बनकर होटल संचालक पल्ला झाड़ रहे है।

होटल के बाहर की जिम्मेदारी से बचने वाले ऐसे होटल संचालक की गैर जिम्मेदारी के चलते के होटल में जाना निश्चित ही लोगों के लिये खतरनाक हो सकता है। ऐसा अंदेशा है। बेहतर होगा कि आम जनता ही जाग्रत हो और ऐसे होटल में जाने से बचे।

क्षेत्रीय नागरिकों ने इस मामले की शिकायत करते हुए जानकारी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here