अवैध अहाता तत्काल बंद हुआ, हत्यारे कांच भी मौके से हटे


उज्जैन कलम से निकली खबर तरकश से निकले तीर की तरह होती है वह तरकश से निकलता है तो निशाने पर जाकर लगता ही है। अवंतिका के युवराज ने 1 अप्रैल को जनहित व शासन हित में 2 खबरे प्रकाशित की थी दोनों खबरों का तत्काल असर हुआ और दोनों समस्या का निदान हो गया।

हत्यारे कांच तत्काल हटे

नानाखेड़ा पर स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के बाहर लगे हत्यारे कांच के संबंध में खबर प्रकाशित करने पर संबंधितों ने अपनी गलती का अहसास होने से शनिवार 1 अप्रैल को ही हत्यारे कांच हटाये। खबर का बेहतर असर हुआ है लेकिन ये चाकुनुमा कांच अब ब्लेड बनकर अब भी जोखिम बने हुए है लेकिन पहले से अधिक मिली राहत जनहित में है।

अवैध अहाता हुआ बंद, सामान हुआ जब्त

1 अप्रैल से प्रदेश में अहाते बंद होने के आदेश के बावजूद चिमनगंज थाने के ठीक सामने अहाता अवैध रूप से चल रहा था इसकी खबर प्रकाशित करने के कुछ घंटों में ही आबकारी विभाग ने अहाते का सामान जब्त कर अहाता बंद करा दिया।

ना झुकेगी, ना रुकेगी ये कलम

समाचार पत्र की खबर का तेजी से असर हो रहा है लेकिन दबंगों और दोषी लोग लगातार कलम को दबाने का प्रयास कर रहे है लेकिन कलम न तो झुकेगी न रूकेगी, लेकिन दोषियों और माफियाओं को बेनकाब करके रहेगी। यह हमारा वचन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here