अवंतिका के युवराज की खास खबर
उज्जैन वार्ड क्रमांक 47 सार्थक नगर के पास स्थित बालाजी बिहार में पड़े खाली प्लाट में भीषण आग लगने से क्षेत्रवासियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया मौके पर वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद प्रतिनिधि गोपाल बलवानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फायर विकेट बुला आग पर काबू पाया आपको बता दें कि यह प्लाट काफी टाइम से खाली पड़ा है जहां आसपास के रहवासी मौका देखकर कचरा फेंक जाते हैं वही उपाय जिओ लाइन के कुछ जिम्मेदारों ने किया और जिओ फाइबर कनेक्शन की उपयोगी के बलों को खाली प्लॉट देखकर फेक दी इसका खामियाजा आसपास के रहवासियों को भोगना पड़ा आग में जलती केबलों का निकलता दुआ कई बीमारियों का संकेत देता था इस मामले को संबंधित जिम्मेदारों को गंभीरता से लेना चाहिए जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करना भी चाहिए
बने रहे अवंतिका के युवराज के साथ जी हां यदि आपके पास आपके आसपास की कोई खास खबर है तो हमें बताएं हम बनेंगे आपकी आवाज खबरें और विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक रोशन पंकज मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 7389790887