घायल इमाम को खंडवा के जिला अस्पताल और तलहा को इंदौर में भर्ती कराया गया है।

खंडवा में इमाम और एक नमाजी पर जानलेवा हमला करने के 3 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी उज्जैन के कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रेरित थे। उसी की तरह अपराध की दुनिया में फेमस होना चाहते थे। गैंग का मकसद शहर की फिजा बिगाड़ना था, इसलिए आरोपियों ने शहर की संवेदनशील तासीर को देखते हुए वर्ग विशेष के लोगों को टारगेट किया।

SP विवेक सिंह के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे भवानी माता रोड के अंजनी टॉकीज क्षेत्र में इमाम मो. हाफिज और मो. तलहा पर 3 आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। ये दोनों पटेल नगर स्थित मस्जिद जा रहे थे। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों और खुफिया टीम की मदद से वारदात करने वाले शिवाजी नगर निवासी 16-17 वर्षीय 3 नाबालिग को पकड़ा है। उनके कब्जे से चाकू बरामद हुआ है। गैंग का एक बालिग आरोपी राजा राठौर निवासी शिवाजी नगर है। उसे पुलिस पकड़ नहीं सकी। सभी आरोपी नशे के आदी हैं। गैंग के 4 सदस्य अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

परिजन बोले- बच्चे निर्दोष, आरोपियों ने वारदात कबूली

आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर गुंडे दुर्लभ कश्यप के फोटो मिले हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने दुकान से मिर्च और ऑनलाइन चाकू खरीदा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के परिजन और साथी सोमवार रात पदमनगर थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि, उनके बच्चे निर्दोष हैं। पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा तो शहर बंद करवाएंगे। इधर, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना कबूल कर लिया है।

इमाम शेख उजैफा का खंडवा जिला अस्पताल और दूसरे घायल मोहम्मद तलहा की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर कर दिया गया।
जेल से छूटने के दूसरे दिन की वारदात

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजा राठौर और उससे जुड़े लोग, नाबालिगों को बहला-फुसलाकर अपराध को अंजाम दिलवा रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राठौर के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं। वारदात से एक दिन पहले ही वह शनिवार को जेल से छूटकर बाहर आया था। इधर, आरोपियों को कठोर सजा देने के सवाल पर एसपी विवेक सिंह ने कहा कि कानून सम्मत जो हो सकेगा, कार्रवाई करेंगे।

आपसी विवाद को दिया सांप्रदायिक रंग, होगी कार्रवाई

इमाम के साथ हुई घटना को शनिवार रात शास्त्री नगर में हुई चाकूबाजी से जोड़कर देखा जा रहा था। जबकि हकीकत ये है कि शास्त्री नगर में रहने वाले राम कनाडे पर वहीं के मोहसिन और वसीम ने आपसी विवाद के चलते हमला किया था। इस घटना के मैसेज जब सोशल मीडिया पर चले तो उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया। इसी का फायदा राजा राठौर की गैंग ने उठाया और शहर की फिजा बिगाड़ने के लिए मो. शेख उजैफा और मो. तलहा पर चाकू से हमला किया। एसपी ने भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की चेतावनी दी है।

मस्जिद के इमाम और एक नमाजी पर जानलेवा हमले की बात शहर में फैलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।
…ये किसी धर्म के नहीं, बल्कि नफरती लोग हैं

AIMIM के शहर अध्यक्ष जाहिद खान और शहर के मौलाना और इमाम सहित अन्य लोग सोमवार दोपहर एसपी ऑफिस पहुंचे। एडिशनल एसपी सीमा अलावा को उन्होंने ज्ञापन सौंपा। मौलाना मसूद इकबाल का कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमलावरों को कानून का कोई भय नहीं है। ये प्रशासन की नाकामी है। वह कठोर कार्रवाई नहीं करता है।

अपराधियों पर सख्त धाराएं लगाएं, जिससे कोई भी इस तरह की घटनाएं न करें। जो शहर की शांति को खत्म करना चाहते हैं, ऐसे लोग किसी धर्म या मजहब के नहीं हो सकते। ऐसे नफरती लोगों पर रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई की जाए। उनके मकानों को ढहाया जाए।

मुस्लिम नेता ने की हमले की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

इमाम के साथ हुई घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोमवार सुबह मुस्लिम नेता फरहाज शेख कोतवाली पहुंचे। उन्होंने शिकायत की है कि सम्यक गोल्ड कॉलोनी के सामने में टहल रहा था तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस्तरे जैसे हथियार से हमला किया।

मैं उनके हमले से बच गया। हमलावर भाग गए। तभी पीछे से दूसरी बाइक से आए दो बदमाशों ने रास्ता रोककर मुझे पीटा। टीआई बलराम सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फरहाज द्वारा बताई गई घटना पुलिस के गले नहीं उतर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here