उज्जैन योग इंस्टीट्यूट द्वारा 30 दिवसीय योग चैंपियनशिप की घोषणा की गई । योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इस चैंपियनशिप अंतर्गत 30 दिन तक योग आसानो पर आधारित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । 106 योग साधकों ने प्रतियोगिता में सहभागिता की । योग आसानो के प्रैक्टिकल , पॉवर योग ,आर्टिस्टिक योग ,रिदमिक योग ,योग आसानो के नाम पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता ,30 दिन योग के टास्क ,योग पर निबंध ,योग ड्राइंग , योग कविता जैसी अनेक प्रतियोगिता का आयोजन लगातार 30 दिन तक किया गया । निर्णयाकों के अंकों पर आधार पर वृत्तिका जोशी प्रथम ,सुरेखा तंवर द्वितीय ,जसविंदर कौर तृतीय ,संयुक्त रूप से तृतीय राशिदा सैफी रही । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ,न्यायाधीश वीरेंद्र जोशी जी , गुरु डॉ.शरद नागर जी ,वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर नातू जी ,महापौर मुकेश टटवाल जी ,सभापति कलावती यादव जी ,नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी जी ,वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर नातू जी ,भाजपा महामंत्री विशाल राजोरिया जी ,भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं पार्षद रामेश्वर दुबे जी ,भाजपा नगर उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा जी ,भारतीय रेलवे राष्ट्रीय कमेटी सदस्य प्रकाश त्रिवेदी जी ,अजा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय जी ,वैकल्पिक चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अकील खान जी,किसान नेता चन्द्र विजय सिंह चौहान ,शासकीय योग शिक्षक संघ के अध्यक्ष सीपी जोशी जी,ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज की डायरेक्टर नीलम खत्री जी ,पर्यावरणविद डॉ.प्रतिमा जोशी जी समाजसेवी प्रीति गोयल जी आदि उपस्थित थे ।